फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार को सिंदरी गुरुद्वारा में बैसाखी पर्व मनाया गया. बैसाखी की शुरुआत गुरु अंगद देव जी द्वारा की गई थी. बैसाखी के साथ ही आज सिखों का नया साल शुरू हुआ. सुबह 5:30 बजे सुखमनी साहिब जी का पाठ उपरांत बैसाखी के अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ की समाप्ति हुई. श्री निशान साहिब की सेवा सरदार मंजीत सिंह उप्पल परिवार द्वारा की गई. मौके पर बरनपुर से आई महिलाओं द्वारा कीर्तन किया गया. अरदास के बाद गुरु का लंगर सबने मिल बैठ कर चखा. इस अवसर पर सम्मिलित स्मृति नागी , लखबीर सिंह, मनमोहन सिंह, ओंकार सिंह, गुरु चरण सिंह, जगदीश सिंह, हरिंदर सिंह, कुलबीर सिंह, मनजीत सिंह, विंकी उप्पल, हरभजन कौर, जसपाल कौर, रूप कौर, रीता कौर, गुरप्रीत कौर, रीत कौर, हरजीत कौर आदि शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ. अंबेडकर जयंती पर महिला आयाम व विधि आयाम विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित