- महाशिवरात्रि पर भक्तों की उमड़ी भीड़, शिव मंदिर में भव्य आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के पातालफोड़ बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही भक्तगण मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे. मंदिर के पुजारी ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई, जिसमें भक्तों ने फूल, बेलपत्र और अन्य सामग्री से पूजा की और भगवान शिव से अपने परिवार और गांव के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया. रुद्र अभिषेक में दूध, दही, घी, शक्कर और गंगाजल अर्पित किए गए, और फिर भगवान शिव का अलौकिक श्रृंगार किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi/Jamshedpur : झारखंड उच्च न्यायालय ने सरकार को 1984 सिख दंगा मामलों पर एक सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट जल्द सौंपने का दिया निर्देश
महाशिवरात्रि की शाम को मंदिर से सजधज कर भगवान शिव की बारात निकाली गई, जिसमें देवी-देवता, भूत-पिशाच और बंदर-भालू की झांकी देखने लायक थी. बारात ने आमटाल दुर्गा मंदिर में पहुंच कर जोरदार स्वागत प्राप्त किया, और श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट खीर भोग प्रसाद के रूप में दिया गया. यह बारात आमटाल के विभिन्न टोला, जैसे ब्राह्मण टोला, बनिया टोला, पहाड़ी गोड़ा, पुराना बस्ती, कुइया बस्ती, और हरिजन टोला होते हुए मंदिर परिसर पहुंची, जहां रात में शिव-पार्वती विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में गांव के नवयुवक, बुजुर्ग और श्रद्धालु सक्रिय रूप से शामिल रहे.