फतेह लाइव, रिपोर्टर.

यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (UFBU) के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर चरणबद्ध तरीके से हुए प्रदर्शन के सफल आयोजन के पश्चात शुक्रवार को दूसरा प्रदर्शन संध्या 5.15 बजे साकची आई होस्पिटल के समीप किया गया.

ये है मांग

बैंको में पर्याप्त कर्मचारीयों एवं अधिकारियों की नियुक्ति.

आर.बी.आई,डी.एफ.एस, सेबी, नाबार्ड, फाइनेंस मिनिस्ट्री और स्टोक एक्सचेंज की तरह बैंको में भी पांच दिवसीय कार्य दिवस हो.

कर्मचारी एवं अधिकारी प्रतिनिधि को निदेशक मंडल में शामिल करना.

लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण

सेवानिवृत्ति के पश्चात केन्द्रीय कर्मियों की तरह ग्रेच्युटी की राशि 25 लाख की जाए.

बैंक कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ दुर्व्यवहार और हिंसा पर रोक लगाई जाए.

पी.एल.आई.भुगतान प्रणाली में आवश्यक सुधार और भेदभावपूर्ण रवैया समाप्त की जाए.

बैंको में शिक्षुओं (अप्रेंटिस और कान्ट्रेक्ट) संविदा भर्ती की जगह स्थायी कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाए.

सरकारी बैंकों को मजबूती प्रदान करने की नीति बनाई जाए.

आर पार के मूड में यूनियन

बैंक कर्मचारी और अधिकारी आज अपनी जायज़ मांगों एवं समाज में व्याप्त बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघर्ष के लिए तैयार हैं. जमशेदपुर UFBU के सभी घटक दलों के नेतृत्व और विभिन्न बैंकों के कामरेडों ने प्रदर्शन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

प्रदर्शन को सफल बनाने में UFBU जमशेदपुर के शीर्ष नेतृत्व कामरेड सुजय राय, कामरेड आर बी सहाय कामरेड रामजी प्रसाद कामरेड गौतम घोष कामरेड आंनद वर्मा ने संबोधित किया. कामरेड सपन कुमार अदक ने नारेबाजी कर साथियों का उत्साहवर्धन किया.

प्रदर्शन में कामरेड पंकज सिंह,अजय कुमार झा, कविता, संतोष, कौशल किशोर, किंजल,रिशीकेश,पवन,बबन, मनोज, ज्वाला, संजय रविदास,पुनम चक्रवर्ती, सी के सिंह अंजू कुमारी, हरि नाग, मुकेश कुमार, सीता किस्कू, सी के नायडू सिमरन कौर, कुंदन कुमार, विवेक सिन्हा, पवन कुमार धनंजय सिंह, हरेंद्र सिंह, बाबूलाल मार्डी, दीपक, जितेन्द्र कुमार, संतोष ओझा, मोनिका, सुषमा, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, रितेश सिंह, अवधेश कुमार, सुरेंद्र पूर्ति, कमलेश राम, दुर्गा लोहरा, कमलेश सिंह, विष्णु राम,मनोतोष चक्रवर्ती, गुरु मूर्ति, मनोहर, संजय सिंह, अरिन्दम बरूआ, निशांत चौधरी, पी शंकर विकास रजक, और अन्य ने भूमिका निभाई.

अंत में संयोजक कामरेड रींटु रजक ने सभी को 11 मार्च संध्या 5.15 बजे बिष्टुपुर बैंक आफ बड़ौदा के समीप होने वाली अगले प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की अपील की एवं 8 मार्च को होने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को UFBU जमशेदपुर के सभी शीर्ष नेतृत्व की ओर से शुभकामनाएं दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version