Jamshedpur.
पिछले कई सालों से गुरुद्वारा साहिब और संगत की सेवा कर रही बुजुर्ग सविंदर कौर को बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वैसाखी (खालसा सृजना दिवस) के मौके पर श्री गुरु अमरदास जी स्मृति प्रतीक चिन्ह से सम्मानित करेगी. उक्त जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुखविंदर सिंह ने दी है. उनके अनुसार प्रधान कुलविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ कि 12 अप्रैल बुधवार को श्री अखंड पाठ शुरू होगा, जिसका समापन 14 अप्रैल वैसाखी के दिन होगा.
12 अप्रैल को निशान साहिब के चोला साहिब की सेवा वास्तु विहार निवासी सतवंत सिंह परिवार की ओर से होगी और पाठ की सेवा जितेंद्र सिंह परिवार देंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भाई जसपाल सिंह छाबड़ा, भाई हरप्रीत सिंह कीर्तन और इतिहास श्रवण कराएंगे. पिछले 1 साल से कमेटी के सेवा दे रहे सेवादार भी सम्मानित किया जाएंगे. स्त्री सत्संग सभा लंगर एवं सफाई में सहयोग देगी. इस बैठक में डिप्टी प्रधान संदीप सिंह सोनू, कुलदीप सिंह ज्ञानी, महासचिव जसवंत सिंह, अवतार सिंह सोखी, चेयरमैन करतार सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, बलविंदर सिंह, सविंदर सिंह, साधु सिंह, बलदेव सिंह हजूरी ग्रंथी निरंजन सिंह, अवतार सिंह, स्त्री सत्संग सभा प्रधान दलविंदर कौर, सचिव बलविंदर कौर, मनजीत कौर, मनप्रीत कौर, मनजीत कौर, निर्मल कौर आदि ने अपने विचार रखे.