फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह स्थित SSB के 35वीं वाहिनी मुख्यालय में 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. यह प्रशिक्षण मानव संसाधन एवं विकास कार्यक्रम भारत सरकार की मुहिम के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य गिरिडीह की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से सुदृढ/आत्मनिर्भर बनाना है. इसमें रौशनी कुमारी द्वारा ब्यूटिशियन प्रशिक्षण में अनेकों प्रकार के कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारी महेश लुंडी, पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू, स्वाति सिन्हा (मेंबर, एनजीओ–APTA, गिरिडीह) मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने शोक व्यक्त किया