फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व जमशेदपुर जिला भाजपा में फूट नजर आ रही है। विगत दिनों जिला भाजपा कमिटी का विस्तारीकरण किया गया था, जिससे बड़ी संख्या में पार्टी के पुराने कार्यकर्ता नाराज हैं और जिला अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इनके द्वारा साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। पार्टी के जिला कमीटी के पूर्व महामंत्री राकेश सिंह के द्वारा इसकी अध्यक्षता की गई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टुईलाडुंगरी सीपी कबीर क्लब में महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव, संगीता बनी सावन क्वीन
उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। पार्टी के पुराने कार्यकर्ता व नेता दोनों को छोड़कर अपने अनुसार चुनिंदा नेताओं को जिला कमेटी के विभिन्न पदों में शामिल कर दिया है, जबकि कई अनुभवी व पुराने कार्यकर्ताओं को जिला कमीटी से दरकिनार किया गया है और इसी का विरोध इनके द्वारा किया जा रहा है। इन्होंने प्रदेश कमीटी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही पार्टी के पुराने नेताओं का कार्यकर्ताओं को उचित मान सम्मान देने की मांग उठाई है।
उधर, पोटका विधानसभा के दो मंडल क्रमशः सुंदरनगर में अध्यक्ष के रिश्तेदार अमित मिश्रा को मंडल अध्यक्ष बनाने और घाघीडीह में आनंद कुमार का विरोध भी जोरदार तरीके से चल रहा है. एसटी और ओबीसी कार्यकर्त्ता गोलबंद हो गए हैं. आनंद कुमार पर सांसद के पूर्व प्रतिनिधि का झोला ढोने का आरोप लगाया जा रहा है. उन्ही की पैरवी पर मंडल अध्यक्ष बनाये जाने की बात कार्यकर्त्ता कर रहे हैं, जो आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.