जमशेदपुर :
बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा गुरुद्वारा कमेटी की ओर से हर साल की तरह 15 मई को रैण सवाई कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. रैण सबाई कीर्तन की शुरूआत 15 मई की शाम 7 बजे से होगी और दूसरे दिन 16 मई की सुबह 6 बजे तक समाप्ति होगी. इस दौरान के बीच गुरु का अटूट लंगर का भी वितरण किया जायगा.
जोरों पर चल रही कार्यक्रम की तैयारियां
रैण सवाई कीर्तन के आयोजन की तैयारियां गुरुद्वारा कमेटी की ओर से जोरों पर की जा रही है. शहर के सभी गुरुद्वारा में पोस्टर, बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संगत गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर पर सतकार योग रागी जत्था भाई अमनदीप सिंह को भी आमंत्रित किया गया है, जो संगत के दर्शन करेंगे. साथ ही अल्लाही बाणी से संगत को निहाल करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामदास भट्ठा गुरुद्वारा के सतनाम सिंह, गुरशरण सिंह, तरनप्रीत सिंह बन्नी, मनमीत सिंह, सुरेंद्र सिंह पाली, देवेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं.