फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के डिमना रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमशेदपुर ट्रक एवं ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन के द्वारा विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य रूप से भोजपुरी की प्रसिद्ध कलाकार अक्षरा सिंह ने अपने पूरे ग्रुप के साथ अपनी गीतों की प्रस्तुति दी और दर्शकों को झुमाया.

अध्यक्ष जसबीर सिंह शिरे ने बताया कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का हर वर्ष ऐसा उद्देश्य रहता है की शहर वासियों के लिए देश दुनिया के एक से बढ़कर एक कलाकार की प्रस्तुति जमशेदपुर में कराई जा सके, क्योंकि विश्वकर्मा पूजा में शहर का सबसे बड़ा आयोजन जमशेदपुर ट्रक एवं टेलर ओनर्स एसोसिएशन के द्वारा ही होता है.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार एवं भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा उपस्थित हुए. साथ ही पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ज्योति मठारू, विधायक मंगल कालिंदी अतिथि के रूप में आए. उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, तमाम दर्शकों का जमशेदपुर ट्रक एवं टेलर ओनर्स एसोसिएशन की ओर से धन्यवाद किया गया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले तमाम यूनियन के पदाधिकारी जिसमें अध्यक्ष जसवीर सिंह, महामंत्री मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, आदि पदाधिकारी एवं चेयरमैन धनंजय राय, सतबीर सिंह सोमू, वीरेंद्र यादव, अरुण सिंह, संजीव कुमार टिंकू, जहांगीर शेख, नीरज पाठक, बिट्टू तिवारी, शक्ति सिंह, गुंजन कुमार, मिनहाज खान, प्रदीप शर्मा, अमित कुमार, आलोक सिंह, मनोज सिंह, शंकर दयाल, मनीष ओझा, जसबीर सोनी, बादल कुमार, अभय कुमार, महेंद्र यादव, अमरेंद्र कुमार, संजय सिंह, पारसनाथ, विकास, सरबजीत ग्रेवाल की मुख्य भूमिका रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version