नारियल फोड़ विधायक संजीव बोले, अब टाटा या घाटशिला नहीं जाना होगा
भूमिपूजन में नहीं बुलाया तो जिला पार्षद सनमुनि ने किया जोरदार विरोध
जिला पार्षद का ऐलान, भवन निर्माण में गड़बड़ी हुई तो न्यायालय तक जाएंगी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका के पहले डिग्री कॉलेज का रविवार को खड़ियासाई पंचायत के हेंसलबिल गांव में शिलान्यास किया गया। उच्च तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने डिग्री कॉलेज का भवन बनाने के लिए 35 करोड़ रुपए मंजूर किए है। 2 साल में कॉलेज भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। विधायक संजीव सरदार ने झामुमो नेता सुनील महतो मिता, चंद्रावती महतो, सुधीर सोरेन समेत कई नेताओं की मौजूदगी में शिलापूजन के लिए नारियल फोड़ा।
विधायक बोले कि जो वायदा था वो पूरा किया। अब यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए टाटा या घाटशिला की दौड़ नहीं लगानी होगी। शिलान्यास कार्यक्रम के पहले आधा घंटा तक हंगामा भी हुआ। जिला पार्षद सनमुनि सरदार को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने जोरदार विरोध किया। मुखिया से लेकर प्रधान को नहीं बुलाने पर गहरी नाराजगी जताई। पोटका थानेदार के मनाने पर शांत हुईं। ऐलान किया कि कॉलेज भवन का निर्माण प्राक्कलन के मुताबिक कराया जाएगा। गड़बड़ी हुई तो न उसे सार्वजनिक करेगी अपितु न्यायालय तक जाने को तैयार है। उन्होंने सरकारी कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी पर सोमवार को उपायुक्त से मिलकर विरोध दर्ज कराने की भी बात कही।
दरअसल, डिग्री कॉलेज के शिलान्यास के लिए विधायक आए तो जिला परिषद सदस्य सन मुनि सरदार ने हंगामा किया। वह कायर्क्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज थीं. उन्होंने डिग्री कॉलेज के शिलान्यास के तरीके पर जमकर विरोध जताया. सन मुनि सरदार ने कहा कि 35 करोड़ की लागत से उनकी पंचायत में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास हो रहा है. किस कानून में लिखा है कि सरकारी योजनाओं में सिर्फ विधायक या उनके चहेते जन प्रतिनिधि ही शामिल होंगे. ऐसी सोच रखने वाले जन प्रतिनिधियों की नहीं चलने दी जाएगी. हालांकि विरोध की बात पर सवाल किया गया तो पोटका विधायक संजीव सरदार का चेहरा बिदक गया। उल्टे प्रतिप्रश्न करने लगे कि कहां कोई विरोध हुआ।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने पिछले छह वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए हैं. पोटका में डिग्री कॉलेज का निर्माण स्थानीय छात्रों को अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है. यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में पोटका को एक नई पहचान देगा।
लुका छिपी कर विधायक ने की खेला, अब डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखेंगे गांववासी : सनमुनी सरदार
जमशेदपुर से सटे पोटका के राजस्व ग्राम हेंसलबिल के कुदूसाई टोला में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास हुआ. जहां पंचायत प्रतिनिधियों के कारण विवाद हो चुका है. जिला पार्षद सनमुनि सरदार ने कहा कि लुका-छिपी कर विधायक संजीव सरदार ने कार्यक्रम तय किया. इसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय और झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई गई. हमें भी जनता ने चुना है. स्थानीय मुखिया सरस्वती हांसदा को भी कार्यक्रम में सम्मान नहीं किया गया. झामुमो विधायक ने अपना बैनर लगवा लिया. शिलान्यास से पूर्व से ही यहां कुछ कुछ काम जारी रखा गया. जिला परिषद, मुखिया व अन्य प्रतिनिधियों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि सोमवार को डीसी कर्ण सत्यार्थी से मिलकर वह इसकी शिकायत करेंगे, जरूरत पड़ी तो न्यायलय भी जायेंगे.
डिग्री कॉलेज के निर्माण से झारखंड में पोटका को पहचान मिलेगी. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है, लेकिन विधायक की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. पूरे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गांव वासियों की नजर रहेगी.



