Ashutosh ojha.
जमशेदपुर।
कुख्यात अपराधी सह जमीन कारोबारी इरफान हुसैन उर्फ इरफ़ान बच्चा को बिहार के सिवान जिला के प्रतापपुर से गिरफ्तार किया गया है. उसे हथियार के साथ पकड़ा गया है. उसके बाद उसका भरी पब्लिक में जुलूस निकाला गया. इरफ़ान के खिलाफ जमशेदपुर के भी कई थानों में आर्म्स एक्ट, फायरिंग, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज है.
अपराधी इरफ़ान जमशेदपुर के जुगसलाई का रहने वाला है. सूत्र बताते हैं कि जमशेदपुर पुलिस ने इरफ़ान को कदमा इसीसी फ्लैट में बड़ा निज़ाम के इनकाउंटर के दौरान पकड़ा था. तब उसके पास से करबाईन बरामद की गई थी.