फतेह लाइन, रिपोर्टर. 

झारखंड के लातेहार जिले के कुमंडीह स्टेशन (धनबाद रेल मंडल अंतर्गत) के पास शुक्रवार की रात भीषण रेल हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में तीन यात्रियों के मरने की पुष्टि की गई है, जबकि करीब 10 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18635 सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची थी, इस दौरान किसी ने हल्ला मचा दिया कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है. यह अफवाह आग की तरह फैली और इसे सुनने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे. इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से एक मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में दो पुरूष जबकि एक महिला है. मृत यात्रियों की पहचान नहींं हो पाई है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. घटना के बाद घटनास्थल पर रेलवे अधिकारियों का अमला पहुंच चुका है. राहत कार्य जारी है.

घटना के बाबत पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बयान जारी कर कहा कि धनबाद मंडल के कुमण्डीह स्टेशन में  गाड़ी सं-18635 सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह सुनकर ट्रेन से उतरे हुए कुछ यात्री दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी के चपेट में आ गए. तीन लोगों की मौत हुई है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version