फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी का निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. सुशील मोदी का निधन सोमवार की रात दिल्ली में हुआ. उनके निधन की जानकारी बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने x. कॉम पर साझा की. उन्होंने लिखा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है।
पिछले महीने की तीन तारीख को सुशील मोदी ने कैंसर होने की जानकारी देते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का घोषणा की थी. सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था.