पटना: पूर्णिया सीट महागठबंधन में गले की फांस बनती जा रही है. कांग्रेस की फटकार के बाद भी पप्पू यादव पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. अबउन्होंने ऐलान किया है कि वो 4 अप्रैल को पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर नामांकन करेंगे. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से आग्रह किया है कि वो पूर्णिया की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दें. पप्पू यादव ने कहा कि मैं भी आपका ही परिवार हूं लालू जी. सिर्फ 4 बच्चों को फैमिली मत समझिए. पूर्णिया सीट कांग्रेस को दे दीजिए. बता दें कि पहले लालू यादव ने बीमा भारती को वहां से उम्मीदवार घोषित किया. फिर सीट शेयरिंग में यह सीट आरजेडी कोटे में रखी. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप को कांग्रेस में इसलिए विलय कराया था कि उन्हें पूर्णिया से टिकट मिलेगा.पप्पू यादव ने कहा कि हमने अपने नेता को अपनी भावना बता दी है.

हम उनके निर्णय का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए हमने नॉमिनेशन की तारीख 2 से बढ़कर 4 अप्रैल कर दिया है. अपने नेता के विश्वास और पूर्णिया की जनता के भरोसे पर हमने नॉमिनेशन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि लोग मेरे पीठ में खंजर भौंकने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. बिना कसूर के कुछ लोग मुझे मेरे ही घर से बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि आप ही के परिवार का हिस्सा हूं. मैं भी आपको अपना परिवार ही मानता हूं आप भले अपने तीन-चार बच्चों को ही अपना परिवार मानते हैं.पप्पू ने कहा कि पहले भी लालू परिवार जब-जब संकट में रहा, मैंने सिर्फ नैतिक रूप से नहीं, शारीरिक,मानसिक और आर्थिक रूप से हर रूप से उनके साथ खड़ा रहा हूं.पप्पू यादव ने एक बार फिर से दोहराया कि पूर्णिया से उनका रिश्ता जीवन और मौत का है. पूर्णिया से मेरे रिश्ते को कोई भी खत्म नहीं कर सकता है. पूर्णिया की जनता मेरे लिए भगवान है. जाति को आधार बनाकर मैंने कभी चुनाव नहीं लड़ा. व्यक्तिगत रूप से मधेपुरा, सुपौल या गठबंधन की राजनीति मेरे लिए मैटर नहीं है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version