फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय मनावधिकार एसोसिऐशन के कोल्हान अध्यक्ष रवि राज दुबे के नेतृत्व मे अंतर्राष्ट्रीय मानावधिकार दिवस के उपलक्ष पर चेशायर होम सुंदरनगर में एक कार्यक्रम किया गया. इसके तहत वहां के बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया. साथ ही फल और कुछ खिलौने दिये गये.
कार्यक्रम के दौरान अच्छा संदेश यह भी दिया गया की पिंजड़े में पक्षियों को ले जाया गया था. जहां बच्चों के सामने उन्हें आजाद कर दिया गया. पक्षियों में तोता, कबूतर, रंगीन चिड़िया थे, जिन्हें पिंजड़े से आजाद कर बच्चों को उत्सहित किया गया.
इस मौके पर कोल्हान अध्यक्ष रवि राज दुबे, सरबजीत सिह, विष्णु अग्रवाल, किताबुद्दीन, सुभाष घोष, राजेश, अमित, सुशान्त,
सुखदेव, सैयद, संतोष, ईश्वर चन्द भुई एवं संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.