फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिरसानगर थाना अंतर्गत रमणी काली मंदिर के पास एसडीओ पारुल सिंह ने बिरसानगर पुलिस की सहायता से गुरुवार को छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. मौके से कुल 2.50 किलो गांजा भी बरामद किया था. पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करी के आरोपी कुंदन सिंह और पवन कुमार को जेल भेजा है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : गीता थिएटर की पहल Sunday Open Stage का दूसरा कार्यक्रम 7 जुलाई को गांधी घाट में
इस संबंध में बिरसानगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. बता दे कि एसडीओ पारुल सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में गांजा की तस्करी की जा रही है. इसके बाद एसडीओ का चालक खरीददार बनकर पहुंचा जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.