जमशेदपुर।
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आर के सिंह के जन्म दिन के शुभ अवसर पर शनिवार को टेल्को कॉलोनी स्थित आम बगान मैदान में मनाया गया. इस दौरान केक काट कर और वृक्षारोपण कर पूरे उल्लास के साथ व्हीकल फैक्ट्री कि ओर मनाया गया. इस अवसर पर लाईन-3 के हेड संदीप चौकसे, लाईन-1 के जितेंद्र कुमार, आई आर के अभिषेक नायर, यूनियन की ओर से आरआर दुबे, मनोज कुमार सिंह, अनिल शर्मा, एस एन सिंह, अली राजा, संतोष जयसवाल, भोला सिंह, डीजे घोष, भोला सिंह, संजय सिंह हितैषी, भीम भारती, विनय झा, सुबोध सिंह, आर डी रॉय, अखिलेश तिवारी, अखिलेश तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.