• सिंदरी नगर में भाजपा ने पुजारियों और शिक्षकों को किया सम्मानित, साईं मंदिर में भव्य गुरु पूर्णिमा उत्सव
  • साईं बाबा की पालकी यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सिंदरी नगर की ओर से एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर के प्रमुख मंदिरों और विद्यालयों के पुजारियों और शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है. गुरु ही वह प्रकाश हैं, जो अज्ञान के अंधकार से मनुष्य को निकालकर ज्ञान के पथ पर अग्रसर करते हैं. इस अवसर पर शहरपुरा शिव मंदिर के पुजारी शिवबहादुर तिवारी, एस. झा और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुनील पाठक, भगवान सिंह व गजानन मिश्रा को सम्मानित किया गया. समारोह में नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, राकेश तिवारी, बृजेश सिंह, संजय सिंह, नकुल सिंह, सुधीर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बहन को गोद दी गई बच्ची को छोटी बहन और पति ने छीना, कार की कर रहे डिमांड, डीसी से न्याय की गुहार

गुरु को समर्पित सम्मान समारोह में दिखी भारतीय परंपरा की झलक

वहीं साईं मंदिर परिसर में भी गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. साईं संस्थान के संरक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था. साईं बाबा की पालकी यात्रा पूरे नगर में निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए शामिल हुए. मंदिर में पूजा अर्चना और भोग वितरण का आयोजन भी किया गया. इस धार्मिक कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह, विभाष ठाकुर, जय प्रकाश शर्मा, पवन शर्मा, रेणु सिंह, नेहा सिंह, हेमा शर्मा आदि शामिल हुए. पूरे दिन मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version