- भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता कुमारी ने किया शॉल ओढ़ाकर सम्मान
- पुलिस प्रशासन की भूमिका को सराहा
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































गिरिडीह में इस वर्ष रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी, विहिप के पवन कंदवे, भाजपा नगर मंत्री समीरदीप और अमित आर्य ने नगर थाना, मुफस्सिल थाना और पचम्बा थाना प्रभारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. यह सम्मान समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने और त्योहार को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में उनकी भूमिका के लिए दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : न्याय सदन में डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद को दी गई भावभीनी विदाई
प्रशासन और समाज के सामंजस्य से ही होता है आयोजन सफल
समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसी भी बड़े आयोजन की सफलता में प्रशासन और समाज की सहभागिता बेहद जरूरी होती है. यह सम्मान सिर्फ प्रभारियों के कार्यों की सराहना नहीं, बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी है कि सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था का संतुलन मिलकर ही संभव है.