‘कार्यालय परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत लगाए दस पौधे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के साकची स्थित जिला कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर में दस पौधे लगाए. जिनमें पलाश और गुलमोहर जैसे पौधे शामिल हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पौधों के संरक्षण और देखभाल का संकल्प भी लिया.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, जिला महामंत्री संजीव सिंह, कार्यालय मंत्री सुबोध झा, आईटी सेल संयोजक बिनोद कुमार सिंह, कार्यालय सह-मंत्री संजीत चौरसिया, आलोक बाजपेई, राकेश दुबे, मनोज सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
