फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने से उनके मार्गदर्शन में सड़क से लेकर सदन तक सशक्त विपक्ष की भूमिका पार्टी अदा करेगी. काले ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है. इस निर्णय का स्वागत करते हुए बाबूलाल मरांडी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने फतेह लाइव को कहा कि बाबूलाल मरांडी न केवल एक कुशल संगठनकर्ता और अनुभवी राजनेता हैं, बल्कि झारखंड की माटी के सच्चे सपूत भी हैं.

उनके नेतृत्व में भाजपा को नई दिशा और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनके सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व में पार्टी प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी और एक जागरूक व प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि मरांडी का समर्पण, संघर्षशीलता और सुशासन का अनुभव झारखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उनके नेतृत्व में भाजपा एक मजबूत विपक्ष के रूप में सरकार के कार्यों पर नजर रखेगी और राज्य के हितों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती और समर्पित भाव से कार्य करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version