• बंगाल के हिंदुओं की उपेक्षा न हो, इसके लिए डॉ मुखर्जी ने उठाया था बीड़ा दिनेश सिंह
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प डॉ. मुखर्जी के सिद्धांतों पर चलेंगे

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिंदरी स्थित भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला संयोजक कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक दिनेश सिंह ने की. उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे और 33 वर्ष की आयु में ही कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने. देश के अंतरिम सरकार में उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के रूप में भी सेवा दी थी.

इसे भी पढ़ें : Giridih : पचम्बा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ मुहर्रम अखाड़ा, उम्दा करतबों ने मोहा मन

डॉ. मुखर्जी के आदर्श आज भी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा की प्रेरणा देते हैं

भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने विषम राजनीतिक हालातों में बंगाल के हिंदुओं की उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाई थी. आज भी बंगाल में हिंदुओं के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है, वह चिंताजनक, असंवैधानिक और निंदनीय है. इस मौके पर कामेश्वर सिंह, राजबिहारी सिंह, सुनील सिंह, बृजेश सिंह, रणधीर सिंह, अजय सिंह, संजय सिंह, कुंदन श्रीवास्तव, मनोज कुमार, उमेश गुप्ता, ओम प्रकाश सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version