• जिला अध्यक्ष संजय सिंह बोले भोगनाडीह की घटना भाजपा की साजिश, प्रशासन करे निष्पक्ष जांच
  • दोषियों पर कार्रवाई नहीं तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन : झामुमो की चेतावनी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

हूल दिवस के अवसर पर साहेबगंज के भोगनाडीह में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) अब पूरी तरह से आक्रामक हो गया है. बुधवार को गिरिडीह जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे एक सुनियोजित साजिश बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐतिहासिक दिवस का अपमान किया है और प्रदेश की जनता को भड़काने का प्रयास किया. उन्होंने मांग की कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को बेनकाब किया जाए.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट ओपी में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर जोर

भोगनाडीह की धरती का अपमान बर्दाश्त नहीं, JMM की प्रशासन से जांच की मांग

प्रेसवार्ता के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. संजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से टावर चौक तक पैदल मार्च निकाला और वहां भाजपा का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि भाजपा ने हूल दिवस के पवित्र अवसर पर माहौल खराब करने की कोशिश की है. संजय सिंह ने कहा कि भोगनाडीह झारखंडी अस्मिता का प्रतीक है और शहीदों का अपमान किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा बारीडीह एवं परसुडीह शाखाओं का गठन सम्पन्न

सड़कों पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, हूल दिवस के अपमान का विरोध तेज

संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में अपने गुरुदेव की गंभीर तबीयत के कारण उपस्थित नहीं हो सके, बावजूद इसके भाजपा द्वारा उन्हें बदनाम करना राजनीति की नीचता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तो JMM राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अपने शहीदों और इतिहास के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version