- जमशेदपुर में केंद्रीय बजट के विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन, सभी तैयारियां पूरी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड प्रदेश भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा केंद्रीय बजट 2025 के विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन हेतु जमशेदपुर में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है. यह आयोजन बुधवार को बिस्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में होगा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सारण (बिहार) लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूडी इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा और इसमें शहर के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि एवं भाजपा नेतागण उपस्थित रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय बजट 2025 की नीतिगत पहल, कर सुधारों, आर्थिक विकास पर प्रभाव और व्यावसायिक संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Potka : पोटका एवं धालभूमगढ़ में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, लाखों की परिसंपत्तियां वितरित
भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने व्यापारियों, प्रबुद्धजनों और उद्यमियों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण व्याख्यान में भाग लेकर केंद्रीय बजट पर सार्थक संवाद में हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट देश की अर्थव्यवस्था की दिशा तय करेगा और इससे व्यापार एवं उद्योग क्षेत्र को नई संभावनाएं मिलेंगी. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर महानगर के सभी छोटे-बड़े उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है.