आज गौशाला चौक पर कंबल वितरण का कार्यक्रम, सांसद रहेंगे मौजूद
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर जुगसलाई की जनता को ठंड से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के सौजन्य से आज नववर्ष के प्रथम दिन फिरंगी चौक नया बाजार जुगसलाई में 100 जरूरत मंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया।
सांसद प्रतिनिधि जुगसलाई नागेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में कम्बल वितरण किया गया था। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, दीपक हल्दिया, रंजीत उपाध्याय, सुनील शर्मा, रविन्द्र भाटिया, कृष्ण कांत पाण्डेय, मींकी शर्मा, मन्नी सिंह, सुनील सिंह, नीरज श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुन्ना अग्रवाल ने बताया कि 2 जनवरी को 3.30 बजे अपराह्न गौशाला चौक पर कंबल वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहेंगे।