- उप विकास आयुक्त ने किसानों को आय वृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर सदर प्रखंड में आम फलोत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को उचित मूल्य पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए एक प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान ने की. उन्होंने किसानों को आम उत्पादन की संभावनाओं, आधुनिक तकनीकों और विपणन सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उप विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन किसानों की आय को बढ़ाने के लिए संवेदनशील प्रयास कर रहा है. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किसानों को स्थानीय और बाहरी बाजारों से जोड़कर उनकी आमदनी में वृद्धि करना था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedur : फेक सोशल मीडिया आईडी को लेकर पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने किया सतर्क रहने की अपील
कृषि विभाग, बागवानी विभाग और विपणन समिति के अधिकारियों ने भी सम्मेलन में भाग लिया और किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. बागवानी उत्पादों, विशेषकर आम के विपणन और मूल्य संवर्धन के लिए ठोस रणनीति बनाने पर चर्चा हुई. उप विकास आयुक्त ने बताया कि किसानों को ठोस विपणन अवसर देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस प्रकार के सम्मेलन किसानों को तकनीकी सहयोग देने के साथ-साथ उनके उत्पादन को उचित मूल्य दिलाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम ने की तम्बाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर कार्रवाई
सम्मेलन के दौरान इंटेट टू साल्यूशन, श्रीसरन्या और ऑल सीजन फार्म फ्रेश के प्रतिनिधियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वे उनके आम फलोत्पाद को उचित मूल्य पर खरीदेंगे और बाजार उपलब्ध कराएंगे. इस अवसर पर बिचौलियों को हटाने का भी प्रस्ताव रखा गया, जिससे किसान सीधे ग्राहक तक अपने उत्पाद पहुंचा सकेंगे. बीडीओ सुमित प्रकाश, एपीओ और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न अधिकारियों और किसान मित्रों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया. इस सम्मेलन से यह स्पष्ट हुआ कि जिला प्रशासन किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.