फतेह लाइव, रिपोर्टर
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग), रंभा कॉलेज और रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वावधान में वीबीडीए संस्था के द्वारा आज कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 30 यूनिट रक्तदान किया गया. सभी अतिथियों का कॉलेज प्रबंधन की ओर से पुष्प देकर अभिनंदन किया गया. यह रक्तदान कैंप नर्सिंग विभाग और महाविद्यालय के एनएसएस विभाग के द्वारा संचालित था. महाविद्यालय के अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि पाठ्यक्रम के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र मिलता है पर एक अच्छे व्यक्ति होने की पहचान तब होती है जब वह अपने समाज और देश के लिए समर्पित भावना से जीना सीखें और इसी नैतिक मूल्य को सुरक्षित रखने के लिए हम समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अक्सर करते हैं और रक्तदान शिविर भी प्रतिवर्ष आयोजित होता है.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : जियाडा स्थित कैंप कार्यालय में एसपी ने सुनी जनता की फरियाद
प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 एक जिम्मेदार नागरिक के निर्माण की बात कहती है और इस तरह के शिविर के आयोजन के पीछे हमारे कॉलेज का भी यही उद्देश्य होता है. शिविर के सफल संचालन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश चंद, असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा संत्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर नमानि भुईंया, असिस्टेंट प्रोफेसर रिसाली, असिस्टेंट प्रोफेसर बसंती तियू, लेक्चरर रश्मि लुगून, डॉ. गंगा भोला, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार, असिस्टेंट प्रोफेसर स्नेहा, लेक्चरर दीपिका और अन्य सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस रक्तदान शिविर में प्रदीप घोषाल, सुनील मुखर्जी, गौरी मुखर्जी, डॉ. विशाल कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. त्रिलोचन बाग, मृणाल रक्षित, तरूण कांति घोष के साथ-साथ हर डिपार्टमेंट के सभी फैकल्टी की गरिमामयी उपस्थिति रही. फैकल्टी में रक्तदान करने वालों के नाम डॉक्टर कल्याणी कबीर, नमानि भुईंया, मोनीषा संत्रा, अजय यादव, वसंती तियू, जयवर्धन कुमार इत्यादि हैं.