फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लि० झारखंड और नई जिंदगी परिवार के सौजन्य से 8 मार्च 2025 शनिवार को मुसाबनी प्रखंड के राखा कॉलोनी स्थित मुर्गाघुटू पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. विगत वर्ष 8 मार्च 2024 में कुचाई प्रखंड के बीडीओ साधु चरण देवगम के साथ सड़क दुर्घटना में भोंजो सिंह बानरा शहीद हो गए थे, जबकि कुचाई के बीडीओ साहब घायल हो गए थे. उन्हीं को समर्पित पहली पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी भोंजो सिंह बानरा के बड़े भाई आकाश सिंह बानरा व ट्राइबल ब्लड मैन राजेश मार्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.

उन्होंने बताया कि भोंजो सिंह अब्बूसल ग्रुप के सक्रिय सदस्यों में से एक थे और बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे, सभी के साथ मिलजुल कर रहते थे. उनका सड़क दुर्घटना में शहीद होना अपूर्णीय क्षति है. राजेश मार्डी कल अपने समर्थकों के साथ भोंजो सिंह बानरा के परिवार वालों से मिलने जादुगोड़ा राखा कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुँच कर उनका कुशलक्षेम पूछा और भाईयों का आशीर्वाद प्राप्त किया. राजेश मार्डी ने कहा कि रक्तदान करने के बाद सभी रक्तदाताओं को उचित सम्मान दिया जाएगा और भविष्य में जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से भोंजो सिंह बानरा के भाई शंकर बानरा और आकाश बानरा, अब्बूसल ग्रुप के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मुर्मू, राजेश मार्डी, रघुनाथ मुर्मू, सीमा बास्के, सरस्वती मुर्मू, रघुनाथ हांसदा, मंगल मुर्मू उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version