- ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़े दोनों आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोंटा गांव में शनिवार रात बकरी चोरी करने के दौरान ग्रामीणों ने रंगेहाथ दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे. आरोपियों में उलिडीह, मानगो निवासी कार्तिक उरांव और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं. ग्रामीणों ने चोरी में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक भी पुलिस को सौंप दी, जिस पर दोनों आरोपियों सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना प्रभारी ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्वेदन, 6 अपराधी गिरफ्तार
ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी चोरी टली, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
बताया जाता है कि आरोपियों का एक गिरोह दो बाइक पर सवार होकर शनिवार रात करीब 1 बजे बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुईयांसिनान में चोरी की पहली घटना को अंजाम दिया. यहां बाबूलाल मरांडी के घर से दो बकरियां चुराकर फरार हो गए. जब तक मरांडी को इस घटना का पता चलता, तब तक आरोपी बकरियां लेकर भाग चुके थे. इसके बाद, ग्रामीणों ने सूचना प्राप्त होते ही सतर्कता दिखाई और लगभग एक घंटे बाद उसी गिरोह ने बोंटा महतो टोला में चोरी की घटना को अंजाम दिया. यहां गुरुचरण महतो के घर से दो बकरियां चुराकर भागते वक्त ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा के छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण
इस घटना से जुड़े अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है. बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. खास बात यह है कि पिछले दिनों चाकुलिया में खस्सी चोरी के बाद हुई मॉब लिंचिंग की घटना के मद्देनजर, ग्रामीणों ने किसी भी प्रकार की हिंसा से बचते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी, जिससे पूरे इलाके में जागरूकता फैलने का संदेश मिला है.