फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी जोलहाडीह गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. बोकारो में 132 केवी लाइन के पोल से हवा में झूलता युवक का शव देखा गया. जिसे बिजली काट कर उतारा गया. मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय विजय सोरेन का शव 120 फीट ऊंचे डीवीसी के 132 केवी ट्रांसमिशन पोल से लटका मिला. जहां देखते-देखते ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पावर काटने के बाद शव को नीचे उतारने की प्रक्रिया शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : आतंकवाद पर देश एकजुट, अमेरिकी दवाब में झूकना सरकार की कूटनीतिक हार : महेंद्र पांडेय

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने बिजली विभाग को अलर्ट कर तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करवाने का निर्देश दिया. मृतक विजय सोरेन धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत नौडीहा गांव का रहने वाला था और पिछले एक साल से अपने ससुराल जोलहाडीह में रहकर मजदूरी कर रहा था. घटना के पीछे के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version