- खाद्यान्न वितरण में आधार सीडिंग और केवाईसी अपडेट करने के दिए निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो ने प्रखंड के विभिन्न पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीलरों द्वारा बायोमीट्रिक पद्धति से खाद्यान्न वितरण की जांच की. इस दौरान कई कार्डधारियों के आधार कार्ड सीडिंग और केवाईसी अपडेट नहीं होने की वजह से वितरण में परेशानी की शिकायत प्राप्त हुई.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : झारखंड में नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस का बड़ा कदम
बीडीओ ने पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया कि वे लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग और केवाईसी अपडेट करें. उन्होंने प्रखंड के ससबेड़ा पूर्वी, पश्चिमी, खम्हरा पंचायत, बिंदु महिला समूह, ज्योति महिला समूह और अन्य पीडीएस की जांच की. इसके साथ ही सभी पीडीएस डीलरों को स्टॉक पंजी अपडेट रखने का आदेश भी दिया. लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.