• झिरकी बस्ती में फुटबॉल और वॉलीबॉल वितरित कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो पुलिस के कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति और न्यू मिशन लाइफ केयर फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता सिंह ने झिरकी बस्ती, कथारा क्षेत्र में आयोजित खेल समारोह में खिलाड़ियों को फुटबॉल और वॉलीबॉल वितरित किए. यह आयोजन स्थानीय बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से किया गया. इस मौके पर जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों के खिलाड़ियों को खेल सामग्री सौंपी गई. आयोजन के दौरान स्थानीय लोगों की उपस्थिति से माहौल उत्साहपूर्ण रहा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर जामशोला के निकट प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव, प्रशासन सतर्क, एनएच पर आवागमन रोका गया

खिलाड़ियों में फुटबॉल और वॉलीबॉल का वितरण, खेल को मिला नया संबल

राजेश प्रजापति ने कहा कि बच्चों को खेल और शिक्षा दोनों में आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी समाज और प्रशासन की है. पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित न रहकर समाज के विकास में भी भागीदार बने, यही इस आयोजन का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्रशासन खिलाड़ियों को प्रेरित करता रहेगा. सुनीता सिंह ने बताया कि खेल न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि बच्चों को अनुशासन और लक्ष्य की ओर भी प्रेरित करते हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भोगनाडीह में शहीद वंशजों पर लाठीचार्ज की घटना शर्मनाक और निंदनीय – आदिवासी सुरक्षा परिषद

बोकारो पुलिस ने निभाया सामाजिक दायित्व, खेल को दी प्राथमिकता

समारोह के दौरान दोनों अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अपने खेल को आगे बढ़ाने के लिए नई प्रेरणा मिली है. साथ ही उन्होंने बोकारो पुलिस और न्यू मिशन लाइफ केयर फाउंडेशन का आभार जताया. सुनीता सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से हम समाज को बेहतर भविष्य दे सकते हैं. युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version