• ग्रामीणों ने घटना के बाद ट्रैक्टर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र स्थित चांदो पंचायत के भुलन खेतको के पास चांदो जैनामोड मुख्य मार्ग पर आज सुबह करीब 4:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. अवैध रूप से बालू लोड ट्रैक्टर द्वारा बाइक सवार 18 वर्षीय सुमित चंद्र दास को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना में शामिल ट्रैक्टर को पकड़ने और जांच करने की मांग की, साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा दिलवाने की भी मांग की.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में आंधी से गिरा विशाल पेड़, रास्ता बंद

ग्रामीणों का आक्रोश और प्रशासन की पहल

घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार सीओ अशोक राम और स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मृतक के परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सुमित अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से जैनामोड जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि इलाके में सैकड़ों अवैध बालू लोड ट्रैक्टर तेज गति से चलते हैं, और कई बार इन ट्रैक्टरों के ड्राइवर हेडफोन लगाकर ड्राइव करते हैं, जिससे ऐसे हादसों की संभावना बनी रहती है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : आजसू पार्टी की केंद्रीय महासचिव ने डुमरी क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर मंत्री से मुलाकात की

अवैध बालू लोड ट्रैक्टरों की तेज गति और सुरक्षा की मांग

मौके पर जिप सदस्य अशोक कुमार मुर्मू, मुकेश महतो, विधायक प्रतिनिधि अभय ठाकुर, और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए क्षेत्र में अवैध बालू लोड ट्रैक्टरों की गति पर नियंत्रण की मांग की. ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम की आवश्यकता जताई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version