• डुमरी विधानसभा की पेयजल समस्याओं को लेकर यशोदा देवी ने रांची में मंत्री से की वार्ता

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी की केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी ने शनिवार को रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग योगेन्द्र प्रसाद से मुलाकात की. इस दौरान यशोदा देवी ने जामतारा पंचायत के करिहारी स्थित डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को नए प्रारूप में निर्माण कराने और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की. इसके अलावा, गर्मी को ध्यान में रखते हुए इसरी नदी में चेकडैम बनाने की भी मांग की गई.

इसे भी पढ़ें Musabani : उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में की समीक्षा बैठक, समग्र विकास के लिए दिए दिशा-निर्देश

आजसू नेत्री यशोदा देवी ने मंत्री से क्षेत्र की पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत की और आश्वासन प्राप्त किया कि वे जल्द ही डुमरी क्षेत्र का दौरा करके जल आपूर्ति की स्थिति का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित किया, जैसे सभी पंचायतों में डीप बोरिंग और चापकल लगाने, बंद पड़े टैंकों को पुनः संचालित करने और अधूरी जलापूर्ति योजनाओं को पूरा करने का आग्रह किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version