- इस आयोजन में लोगों को आग के प्रति जागरूक करने का किया गया प्रयास
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड राज्य सहित पूरे देश में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को तेनुघाट अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ के आवास पर अग्निशमन अधिकारी अखिलेश पासवान और राजेश कुमार बरनवाल के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का स्टीकर लगाकर अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के कार्यालय पर भी उन्हें यह स्टीकर लगाकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद, डीजीपी ने किया चाईबासा का दौरा
अग्निशमन अधिकारियों ने लोगों से आग के प्रति सतर्क रहने की अपील की
अग्निशमन सेवा सप्ताह के इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी अखिलेश पासवान ने कहा कि यह सप्ताह अग्निशमन सेवा के दौरान शहीद हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा आग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. उन्होंने सभी से अपील की कि वे आग के प्रति सतर्क रहें और इससे जुड़े खतरों के प्रति जागरूक रहें.