- ग्रामीणों को मिली राहत, चापाकल की मरम्मत से समस्या हल हुई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
ओरदाना पंचायत के घासी टोला में पानी की गंभीर समस्या को लेकर प्रकाशित खबर का असर हुआ है. रिपोर्ट के बाद प्रशासन हरकत में आया और क्षेत्र के मुख्य चापाकल की मरम्मत कराई गई. पहले, इस चापाकल के खराब होने से ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को पेयजल के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाना पड़ता था. खबर के प्रकाशन के बाद, पीएचईडी के जेई प्रतिक कुमार सिन्हा ने तकनीशियन को भेजकर चापाकल की मरम्मत करवाई, जिससे अब ग्रामीणों को पानी के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें : Palamu : पाटन थाना परिसर में विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया
ग्रामीणों ने मीडिया का आभार जताया
ग्रामीण कार्तिक घासी ने कहा, “जब हमारी समस्या अखबार में प्रकाशित हुई, तब हमारी आवाज सुनी गई. अब हमें पानी के लिए इधर-उधर नहीं दौड़ना पड़ेगा.” ग्रामीणों ने प्रशासन से भविष्य में जल संकट से निपटने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है. पीएचईडी के जेई प्रतिक कुमार सिन्हा ने बताया कि जल नल योजना के तहत जलमिनार बिजली पर निर्भर है, और बिजली की समस्या के कारण सप्लाई बाधित होती है. उन्होंने आगे बताया कि इस समस्या का समाधान करने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि पानी की निरंतर आपूर्ति हो सके.