फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बोकारो जिला के हद में सिमराबेड़ा गांव के दूदू टोला में 20 मई को आकाशीय बिजली के जद में आने से दो रहिवासियों की मौत हो गयी. पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में कंडेर पंचायत स्थित सिमराबेड़ा गांव के दूदू टोला में 20 मई को आसमानी बिजली के चपेट में आने से स्थानीय रहिवासी 40 वर्षीय पुहुराम मांझी एवं गोडराबेड़ा टोला रहिवासी 55 वर्षीय जीतन मांझी की मौत हो गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंडेर पंचायत के गोडराबेड़ा टोला रहिवासी जीतन मांझी अपने रिश्तेदार सिमराबेड़ा के दुदुटोला रहिवासी पुहुराम मांझी के यहाँ गया था. वह 20 मई की दोपहर गांव के ही एक चबूतरे पर बैठकर आपस में बात कर रहा था. बताया जाता है कि चबूतरे के आसपास कई पेड़ थे, तभी गरज के साथ अचानक बारिश होने लगी. इस दौरान दोनों आसमानी बिजली के चपेट में आ गए. परिजनों ने आनन फानन में उन्हें रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस घटना को लेकर उक्त पंचायत की मुखिया भानु कुमारी मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए घटना को बहुत ही दुखद बताते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा, पीड़ित परिवार को दिलाने का प्रयास करूंगी. वहीं इस घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version