- झारखंड उच्च न्यायालय और प्रधान जिला जज के निर्देश पर जेल में बंदियों को कानूनी जानकारी और स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट स्थित उपकारा (जेल) में झारखंड उच्च न्यायालय और प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर रविवार, 18 मई को जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला और राज कुमार पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्देश्य जेल में बंदियों को कानून के प्रति जागरूक करना और उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी देना था. इसके साथ ही जेल में बंदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : निशान सिंह एंड टीम ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, वोटरों के समर्थन से जीत के प्रति 100 फीसदी आश्वसत
न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला ने बंदियों को बताया कि कानून का उल्लंघन करने पर हमें सजा मिलती है और अपराध से बचने के लिए हमें हमेशा सही मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने भारतीय न्याय संहिता के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि हमें अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए जिम्मेदारी से जीवन जीना चाहिए. इसी दौरान, राज कुमार पांडेय ने बंदियों को बताया कि जेल में प्रत्येक माह जेल अदालत के साथ-साथ मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बंदियों को दोनों, स्वास्थ्य और कानूनी जानकारी का लाभ मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में पर्यावरण आयाम द्वारा विद्यार्थियों के बीच ड्राइंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
इस शिविर में डॉ. शंभू कुमार ने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी और कहा कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए, क्योंकि नशे के कारण कई बीमारियाँ होती हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए. शिविर में पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार ने दहेज अधिनियम के बारे में जानकारी दी और बताया कि दहेज लेना और देना दोनों अपराध हैं, जिनसे बचना चाहिए. अधिवक्ता रतन कुमार सिन्हा ने कहा कि हमें शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि शिक्षा से ही हम अपराध से दूर रह सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : रौनियार सेवा समिति के नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 67 लोगों ने कराई जांच
अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने इस अवसर पर कहा कि हम जेल में रहकर अपनी गलतियों से सीख सकते हैं और जेल से बाहर जाकर दूसरों को अपराध से बचने के उपाय बता सकते हैं. जेलर नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि इस शिविर से सभी को काफी कुछ सीखने को मिला है और उम्मीद है कि वे इसे अपने जीवन में लागू करेंगे. उन्होंने बंदियों से आग्रह किया कि वे अपने आप को सुधार कर एक अच्छे नागरिक के रूप में जीवन जीने का प्रयास करें. इस अवसर पर डॉ. पूजा कुमारी, निवास कुमार, विजय ठाकुर, मदन कुमार, संजय कुमार यादव, अनीता देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.