• अंबेडकर जयंती पर बोले वे एक विचार और आंदोलन थे
  • समारोह में मंत्री ने संविधान निर्माता के योगदान को बताया अतुलनीय

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बड़कीपुन्नू, होसिर एवं गोमिया बैंक मोड़ में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में सोमवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने एक ऐसे भारत की कल्पना की जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर मिले. वे न केवल संविधान निर्माता थे बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी थे. उनके विचार आज भी समाज को समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की दिशा में प्रेरित करते हैं.

इसे भी पढ़ें Sakchi Gurudwara Breaking : मंटू-जोगी टीम के विशाल पोस्टर पर फेंका गया कीचड़, फाड़ा गया, आक्रोश, थाना प्रभारी ने पहुंचकर की जांच

अंबेडकर जयंती समारोह में मंत्री ने दिया सामाजिक न्याय और समता का संदेश

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर ने करोड़ों दबे-कुचले वर्गों को न्याय और सम्मान दिलाने का कार्य किया. उनके अनुसार डॉ. अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा और आंदोलन हैं, जो हमेशा जीवित रहेंगे. उन्होंने संविधान निर्माण के दौरान सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया. मंत्री ने यह भी कहा कि हमें उनके विचारों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने व्यवहार में उतारना चाहिए, ताकि एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण हो सके. मौके पर झामुमो नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version