फतेह लाइव, रिपोर्टर
बोकारो जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र पेटरवार निवासी राज किशोर शर्मा ने नालंदा विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर (मास्टर्स) की उपाधि प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. पटना में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल ने उन्हें यह उपाधि प्रदान की. राज किशोर शर्मा ने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से प्राप्त की, जहाँ उन्होंने हर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने हजारीबाग के प्रतिष्ठित आनंदा कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और फिर सिटी कॉलेज बोकारो से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. पत्रकारिता में अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय में मास्टर्स की पढ़ाई शुरू की और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : शंकर नेत्रालय और सुदीव्य कुमार के सहयोग से मोहनपुर में शुरू हुआ निशुल्क मोतियाबिंद शिविर
राज किशोर शर्मा की सफलता ने क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया
दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज किशोर शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता उनके लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के समर्थन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया. उनके इस उपलब्धि पर उनके परिवार, मित्रों और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों में जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश गुप्ता, झामुमो जिला सचिव मुकेश कुमार महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल और कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे. राज किशोर की यह सफलता ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है.