रवि प्रकाश सिंह.
जमशेदपुर से सटे घाटशिला में भारत सेवाश्रम संघ द्वारा संचालित प्रणवानंद विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के पति राम किशोर मुर्मू को बुधवार की शाम 6 बजे एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा. इससे पूर्व स्कूल के सामने से गुजर रहे चार ग्रामीणों ने इस दौरान एक वीडियो भी बनाया. इस 35 सेकंड के वीडियो में रामकिशोर मुर्मू नग्न अवस्था में अपनी पेंट पहनते दिखाई पड़ रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत स्कूल के पहले माले पर जाने के लिए सीढियाँ से की गई है. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की. उसके बाद ग्रामीणों के सामने रामकिशोर ने अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद तेज बारिश के कारण 200 से ज्यादा ग्रामीण बड़ाजोड़ी स्कूल में जुट गए और रामकिशोर मुर्मू से सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ. थोड़ी देर बाद घटना की खबर मिलने पर जिला परिषद सदस्य स्कूल पहुंची. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज उनके पति का जन्मदिन था और वह स्कूल में इस विद्यार्थी को पढ़ाने आए थे, जबकि ग्रामीणों का कहना है की पढ़ाई नीचे के कक्षा में भी हो सकती है, लेकिन रामकिशोर ने इस छात्रा को अकेले ऊपर के रूम में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया.
घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे दल-बल के साथ पहुंचे और आरोपी रामकिशोर को हिरासत में लिया और उसे थाने ले गई. उधर इस संबंध में रामकिशोर मुर्मू ने बताया कि वह इस विद्यार्थी को पढ़ने के लिए आया था. उसने कहा कि उसे समय इस छात्रा के अलावा दो और छात्राएं भी मौजूद थी, जबकि ग्रामीणों का कहना था कि इस छात्रा के अलावा और कोई भी स्कूल परिसर में मौजूद नहीं था.
ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी कई छात्राओं के साथ ऐसा हो चुका है. प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकिशोर मुर्मू स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को अश्लील वीडियो भी दिखता है. ग्रामीणों के भारी आक्रोश के बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इस दौरान आरोपी छात्र ने कहा कि वह रिश्ते में रामकिशोर की रिश्तेदार है. बता दें कि इस विद्यालय का संचालन भारत सेवाश्रम संघ करती है. पूरे मामले को लेकर गहमा गहमी बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.