फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफ मेंबर संजय दास के साथ कंट्री क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजेश वर्मा द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए देख लेने की धमकी दी गई। जिसका ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित संजय दास के आवास पहुंचा और वस्तुस्थिति से अवगत हुआ.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : गोलमुरी पुलिस लाइन में करंट लगने से वृद्ध की मौ*त

रविवार को रांची में झारखण्ड  स्टेट  क्रिकेट एसोसिएशन के विंग कंट्री क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजेश वर्मा और उपाध्यक्ष संजय पांडे द्वारा बाय लॉज में फेर-बादल का प्रस्ताव झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के सामने उठाया, जिसका सदस्यों ने पूर जोर विरोध किया। इसी से क्षुब्ध होकर कंट्री क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफ मेंबर संजय दास को फोन कर उनके साथ  गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी।

जानकारी मिलते ही झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शाह कंट्री क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष संजय पांडे और कई सदस्य जुगसलाई स्थित संजय दास के आवास पहुंचे और मामले को सही पाया। लाइफ मेंबर संजय दास ने बताया कि कंट्री क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने उन्हें फोन कर उनके साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं उन्हें धमकी भी दी गई है। उन्होंने इस मामले को लेकर एसोसिएशन  के समक्ष सारी बातों को रखा है।

जहां एसोसिएशन द्वारा कड़ी से कड़ी कारवाई का आश्वासन दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो ताकि एसोसिएशन की गरिमा पर दाग लगे। संजय दास ने आपबीती सुनाई। वहीं  झारखंड स्टेट  क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शाह ने कहा इतने बड़े पद में रहकर राजेश वर्मा द्वारा जो हरकत की गई है। उस पर संगठन पूरी तरह से गंभीर है। संजय दास के द्वारा जिस तरह की कार्रवाई की मांग की जाएगी  एसोसिएशन उसके लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि राजेश वर्मा के द्वारा जो व्यवहार किया गया है। वह बेहद ही निंदनीय है। उन्होंने कहा संजय दास द्वारा जो कारवाई की मांग की जाएगी एसोसिएशन द्वारा की जाएगी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version