फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत वेस्ट लेआउट निवासी एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ बलराम झा के घर चोरी हो गई. घटना मंगलवार देर रात की है. घटना के वक्त डॉ बलराम अपने काम पर थे जबकि उनकी पत्नी भी किसी काम से बाहर गई थी. रात 10 बजे जब बलराम झा आपने घर लौटे और दरवाजा खोला तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है. उन्होंने दरवाजे को हल्का सा धक्का मारा को दरवाजा खुल गया. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्हें समझते देर नहीं लगी की घर में चोरी हो गई थी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

डॉ बलराम ने बताया कि चोरों ने घर के पीछे से प्रवेश किया और घर के अंदर सारे अलमीरा को खोला. चोरों ने सारे कपड़े बिखेर दिए. चोरों ने घर में रखे एक लाख रुपये नकद और पत्नी के गहनों की चोरी की. गहनों की कीमत पांच लाख रुपये है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version