झारखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी ने जताया शोक
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सिख समाज के लिए एक दुःखद खबर है. रामदास भट्ठा गुरुद्वारा के प्रमुख एवं शहर के बिजनेसमैन बलबीर सिंह बल्ली का सोमवार को निधन हो गया. दोपहर ढाई बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे. उनका डायलीसिस भी चल रहा था. पिछले दिनों उन्हें कोलकाता में भी इलाज के लिए ले जाया गया था.
सरदार बलबीर सिंह बल्ली के निधन की खबर समाज में फैली और शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन की सूचना पर समाज के कई गणमान्य लोग उनके आवास पहुंचे. झारखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी के संरक्षक एवं सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, सोनारी के प्रधान तारा सिंह, जसबीर सिंह पदरी, जी टाउन गुरुद्वारा के प्रधान प्रकाश सिंह, अवतार सिंह भाटिया, इंदर सिंह इंदर समेत सिख कोर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना प्रकट किया है. गुरमुख सिंह मुखे ने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे बलबीर सिंह की अंतिम शव यात्रा आवास से निकलेगी.