टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान सत्ते के बड़े पिता के बेटे हैं गोगी
टेम्पो से लाश लेकर आये भाई, टिनप्लेट अस्पताल में पहुंची गोलमुरी पुलिस, टेल्को थाना प्रभारी घटना से अनजान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में जेम्को महानंद बस्ती में गोलमुरी हिन्दू बस्ती निवासी जसपाल सिंह गोगी (62 की उम्र) की लाश सोमवार शाम मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. जसपाल सिंह झारखंड अल्पसंख्यक सिख संघर्ष मोर्चा के प्रमुख और कद्दावर सिख नेता स्व. निरंजन सिंह किंग के बेटे हैं, जो गोलमुरी हिंदू बस्ती लाइन नंबर पांच, मकान संख्या 18 के निवासी थे.
सोमवार को टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा में शहीदी दिहाड़े को लेकर समागम चल रहा था. जानकारी के अनुसार गोगी वहां सेवा कार्य में जुटे हुए थे. करीब 2.30 बजे दोपहर वे गुरुद्वारा से अपनी स्कूटी से जेम्को चल गए. जहां उनका दूसरा घर था और किरायेदार माधवी से खाली कराने का विवाद था, क्यूंकि चार सालों से किराया नहीं मिल रहा था. इसी बीच महानंद बस्ती उनके घर के पास एक गली से उनका शव मिला. इसकी सूचना परिजनों को मिली. उनके भाई सर्बजीत सिंह वहां पहुंचे. ऑटो में उन्हें टिनप्लेट अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना पाकर समाज के कई प्रबुद्ध लोग अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए. टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन टाटा डिवीजन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल, सीजीपीसी के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा, जसबीर सिंह पदरी समेत कई लोग शामिल हैं. गोगी की बेटी सिमरनजीत कौर भी पहुंची. उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल, शव को अस्पताल के शव गृह में रखवाने के लिए गोलमुरी पुलिस सहयोग कर रही है. थाना के पदाधिकारी अजीत प्रकाश ने यह जानकारी दी. टेल्को थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाबत जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर फोन किया गया. उन्होंने घटना की कोई जानकारी होने से इनकार किया है. आपको यह भी बता दें कि गोगी टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान के बड़े पिता के बेटे हैं.
किरायेदार महिला से चल रहा था विवाद, पुलिस ने शुरू की जांच
जसपाल के बड़े भाई ने बताया कि मनीफिट में उनका एक मकान है. जहां माधवी दत्ता नामक महिला अपने बेटे के साथ किराए पर रहती है. परिजनों के अनुसार माधवी चार सालों से घर पर कब्जा जमाए है और किराया भी नहीं देती है. जसपाल आज गुरुद्वारा में लंगर खाकर माधवी से किराया लेने के लिए गया था. दोपहर 2.30 बजे फोन कर किसी ने बताया कि जसपाल सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा है. जसपाल को जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.
परिजनो ने किराएदार माधवी पर आरोप लगाया कि उसने जसपाल के साथ मारपीट की है और जब जसपाल की मौत हो गई, तो उसके शव को बेटे की मदद से घर से बाहर निकाल दिया. परिजनों ने बताया कि जसपाल किराया उठाकर ही जीवन यापन करता था. जिस घर में माधवी रहती है वहां आठ कमरे हैं. माधवी की वजह से ही उस घर में किराएदार नहीं टिकते है.
किराया नहीं देने को लेकर पूर्व में टेल्को थाना में मामला पहुंचा था. कुछ दिनों तक माधवी ने किराया दिया पर बाद में किराया देना बंद कर दिया था. आगामी 15 जनवरी को जसपाल घर में मरम्मत करवाने वाला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
