सर्वदलिय जन एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अन्यय मित्तल का किया अभिनंदन 

फतेह लाइव रिपोर्टर

शुक्रवार को सर्वदलिय जन एकता मंच के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अन्यय मित्तल का उनके कक्ष में अभिनंदन किया. इस मौके पर उपयुक्त को स्मार-पत्र सौंपकर 100 साल पुराना सार्वजनिक कदमा केडी फ्लैट मैन रोड एवं उसके पैरेलल आउटर सर्किल रोड को बंद करने पर सवाल उठाया गया.

पत्र में कहा गया है कि एक व्यक्ति विशेष को सुविधा दिलाने के लिए सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिया गया है जबकि सौंदर्यकरण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का प्रयास हो रहा. यह कदम कदमा, सोनारी, मानगो, डिमना, साकची, बिष्टुपुर सहित अन्य स्थानों पर किया जा रहा. सड़क किनारे कई हजार पेड़ों को काट दिया गया, पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जबकि एक पेड़ को काटे जाने पर 10 पेड़ लगाना है.

जमशेदपुर वासियों को यहां के छोटे-छोटे बच्चे, जो खेल के मैदान में खेलते थे, उसे छीन लिया गया, कई स्कूलों, कॉलेजों को बिना सूचना के बंद कर दिया गया, शिक्षा-स्वास्थ्य एवं पीने का पानी का भी व्यापरीकरण कर दिया गया. 100 साल से भी ज्यादा पुराने रहने के घर, मकान, क्वार्टरों को खंडहर बनाकर शराब व जुए का अड्डा बनाया जा रहा है. एक साजिश के तहत पूरे शहर को उजाड़ा जा रहा है, जमशेदपुर वासियों के प्राप्त नागरिक सुविधा को छिनने का प्रयास किया जा रहा है, जनता को संविधान के द्वारा प्राप्त तीसरा मत का अधिकार, स्थानीय सरकार को चुनने का संवैधानिक अधिकार को छिनने का साजिश किया जा रहा है.

नागरिक प्रशासन को अपने हाथ में लेकर क्या टाटा कंपनी के वर्तमान अधिकारियों के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के तहत जमशेदपुर वासियों को गुलाम बनाना चाहती है. नागरिक सुविधाओं के नाम पर अनैतिक ढंग से कुछ विशेष और खास व्यक्तियों को सुविधा (क्वार्टर, बंगला) दी जा रही है, उसकी जांच करें. सर्वदलिय जन एकता मंच ने एक पखवाड़े में मामले में कार्रवाई करने अथवा आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कही है.

इस मौके पर सर्वदलीय जन एकता मंच के विष्णु भगवान पाठक, सुरेश दत्त पांडे जी, जेपी आंदोलनकारी सह पूर्व छात्र नेता योगेश शर्मा, श्री विनोद डे, विकास कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, सौरभ चटर्जी, भगवत मुखर्जी, सुखविंदर सिंह, हरमन सिंह, मनदीप सिंह, शाहिद खान, सपन रॉय, प्रियजीत कौर, प्रमोद गोप, कन्हैया पांडे, बीबी पाठक, विकास कुमार, एचडी पांडे, संदीप शर्मा, जुनैद खान, मूसीन खान, हाजि मोहम्मद मोहसिन, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण बनर्जी, सोमनाथ बनर्जी, मुकेश सिंह, सुशांत कुमार, अभिषेक शर्मा, लकी खान, संजय सिंह, अनुपम भट्टाचार्य, विवेक महतो, कार्तिक मुंडा, राजेश गोप, अजय माझी, जितेंद्र महतो, आकाश तारा, लव सिंह, राजू सिंह, नीलू सिंह, सुप्रियो शाह, गुरमीत सिंह, अरुण पांडे, सुनील सिंह, मनदीप सिंह, हरमन सिंह, जितेंद्र प्रमाणिक, रिशु गुप्ता, सौरभ सिंह, विकास सिंह, आशीष पात्रो, आसिफ खान,नावेद अंसारी, शाकिब खान, वसीम शेख, गुफरान खान, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद रकीब, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद तौसीफ, नवाब खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version