फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ को सिख समाज की ओर से बुधवार को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी प्रचंड जीत के लिए ही गुरूद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के प्रधान गुरमुख सिंह खोखर, सचिव जसपाल सिंह, कोषाध्यक्ष लखबीर सिंह तथा युवा खालसा के रौनक सिंह खोखर ने सम्मानित किया है. इसके साथ ही बिरुआ को अभिनंदन पत्र भी सौंपा गया है.
उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं झारखंड सरकार के आगामी मंत्रीमंडल विस्तार में जगह मिलने पर उन्हें अग्रिम बधाईयाँ भी दीं.