- घायल ट्रक चालक को अस्पताल भेजा, बाइक सवार युवक बाल-बाल बचें
फतेह लाइव, रिपोर्टर
चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा टोल प्लाजा के पास गुरुवार शाम एक ट्रक का टायर फटने से वह पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया, जबकि बाइक पर सवार दो युवक बाल-बाल बच गए. जमशेदपुर निवासी बाइक चालक अश्वनी झा ने बताया कि अचानक तेज धमाका हुआ और ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के बीच पलट गया. ट्रक का अगला टायर फटने के कारण यह दुर्घटना हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा, हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
घटना के बाद मौके पर पहुंची चांडिल पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा, जो बिहार का निवासी बताया गया. जानकारी के अनुसार, ट्रक जमशेदपुर की ओर जा रहा था. गनीमत रही कि ट्रक में लदी पाइप सड़क के दूसरे छोर तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.