• सेना के शौर्य को सलाम, तिरंगा यात्रा में नेताओं और पूर्व सैनिकों की भागीदारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में 15 मई को सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस तिरंगा यात्रा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा दास साहू, नेता बाबूलाल सोरेन सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस यात्रा में पूर्व सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : संविधान बचाओ रैली में हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल – आनन्द बिहारी दुबे

नेताओं ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाने की दी चेतावनी

इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के शौर्य और वीरता का प्रतीक है. सभी नेताओं ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जल्द ही घुटनों पर ला दिया और अगर जरूरत पड़ी तो एक बार फिर भारतीय सैनिक पाकिस्तान को शौर्य दिखाने का काम करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और सैनिक देश की रक्षा के लिए सदैव तैयार हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version