सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल के सीनियर ब्लॉक परिसर में 8 से 18 मई 2024 तक चलने वाले 10 दिवसीय समर कैम्प 2024 का आगाज बुधवार 8 मई को किया गया. समर कैंप छात्रों की लंबी छुट्टियों के दौरान खाली समय के सार्थक उपयोग के लिए हर साल आयोजित किया जाता है.
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रबंधक और टाटा तीरंदाजी अकादमी और हाई परफॉर्मेंस सेंटर के मैनेजर स्पोर्ट्स आकाश ने ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन किया और छात्रों को फिटनेस के मंत्र दिये. बच्चों को गंभीरता के साथ शारीरिक गतिविधियां करने और फिटनेस व्यवस्था का पालन करने के लिए उन्होंने प्रोत्साहित किया. बताया कि यह किस तरह दिमाग और शरीर को अनुशासित करने में मददगार साबित होता है.
उन्होंने बताया कि एक छात्र के व्यक्तित्व के समग्र विकास में समर कैंप की गतिविधियां काफी योगदान देती हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल और अन्य शारीरिक गतिविधियों का छात्र जीवन में अनंत लाभ होता है. यह उनके सामाजिक कौशल को बढ़ावा देता है, सीखने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें एक टीम के रूप में काम करने के गुर भी सिखाता है.
बताया कि संगीत, नृत्य और ज़ुम्बा गतिविधियों के साथ हैंडबॉल, बास्केटबॉल, फ़ुटबॉल, साहसिक-खेल जैसी खेल गतिविधियों की कल्पना की है – जो उनकी भलाई को बढ़ावा देगी और यह सब इस समर कैंप 2024 – 2025 में सहजता और खुशी से किया जाएगा. समर कैंप में 400 से अधिक छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. स्कूल खेल विभाग के प्रयास से आयोजित हो रहा समर कैंप प्रिंसिपल फादर वर्नोन डिसूजा और वाइस प्रिंसिपल फादर एलेक्स डार्विन के मार्गदर्शन में संचालित होगा. समारोह उप प्राचार्य फादर में एलेक्स डार्विन ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ पूरा हुआ.