फतेह लाइव, रिपोर्टर
रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोंढ़ गांव स्थित ठाकुर बाड़ी मंदिर से राधा कृष्ण की मूर्ति सहित सात मूर्तियों की चोरी हो गई है. यह मूर्तियां 500 साल पुरानी और अष्टधातु से बनी हुई बताई जाती हैं. चोरी गए इन मूर्तियों की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है. शुक्रवार को जब कुछ लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि सभी मूर्तियां गायब थीं, जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस घटना से हिंदू समाज के लोगों में गहरी नाराजगी है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में बोकारो के युवक ने की आत्महत्या, पेड़ में लटका मिला शव
चोरी की घटनाओं से मंदिरों में बढ़ी सुरक्षा की चिंता
ग्रामीणों के अनुसार, इस मंदिर में पिछले पांच सौ वर्षों से भगवान राधा कृष्ण और अन्य मूर्तियों की पूजा होती आ रही थी. स्थानीय लोग इस मंदिर को बहुत महत्व देते थे और प्रतिदिन पूजा करते थे. इसी मंदिर से चोरों ने राधा कृष्ण के अलावा पांच अन्य मूर्तियों को चुरा लिया. इससे पहले 8 मार्च को रजरप्पा मंदिर क्षेत्र के दक्षिणेश्वर काली मंदिर से भी दान पेटी चोरी हो गई थी, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि चोर लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं.